भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल शाम और आज सुबह कटक समेत तटीय ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश देखी गयी है। उत्तर ओडिशा तथा दक्षिण ओडिशा के अनेक हिस्सों में भी हल्की से मध्यम आकार की बरसात देखी गई है।

राज्य में चांदबाली गर्म जगह रही , यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•६ डिग्री सेल्सियस,दारिंगबाडि सबसे ठंडी जगह रही , यहां का सर्वाधिक तापमान रहा १८•५ डिग्री सेल्सियस।
ओक्टोबर महीने के अंत तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। आजकल वैसे तटीय ओडिशा का मौसम सुहाना बना हुआ है।