गौपाष्टमी हेतु अन्नपूर्णा गौशाला बैठक संपन्न

दि. 27/10/2024, रविवार को दोपहर 11:30 बजे सिल्वर लाइनिंग अपार्टमेंट स्थित संजय अग्रवाल के निवास स्थान पर अन्नपूर्णा गौशाला, जगतपुर में आगामी गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजन हेतु अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गुप्ता के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया। दि. 09 नवंबर 2024, शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से निर्धारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओड़िशा सरकार के पशु पालन मंत्री श्री गोकुल नंद मल्लिक को आमंत्रित करने का मानस बनाया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न रूपेण निर्धारित की गई।
(1) दि. 09/11/2024, शनिवार को सुबह 06 बजे से अन्नपूर्णा गौशाला, जगतपुर, श्री श्याम बाबा मंदिर, आलमचंद बजार, सी.डी.ए सेक्टर 6 स्थित मंगला मंदिर इन तीन जगह पर गौपूजन के कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया।
(2) दोपहर 03 बजे से गौमाता के वैज्ञानिक,धार्मिक एवं जैविक उत्पादों तथा विचारों पर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया जाएगा।
(3) संध्या 04:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
(4) गौ पालन मंत्री श्री गोकूल नंद मल्लिक के गौशाला पधारने पर सभा का आयोजन किया जाएगा।
सभी कार्यक्रम जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गौशाला में आयोजित किए जाएंगे।
गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजन की सुचारुता प्रदान करने के लिए श्री हेमंत अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक एवं श्री विनोद अग्रवाल को कार्यक्रम सहसंयोजक बनाया गया।

आज की सभा में शरद प्रधान, प्रशांत पांडा, पवित्र मोहन दास, बासुदेव बेहेरा,पवन जाजोदिया, भंवर लाल गोधारा, संतोष बानपुरिया सत्यनारायण भरालावाला, रमण बगड़िया, नंद किशोर जोशी, मनमोहन पोद्दार, सुरेश फोगला, सरत सांगानेरिया, विकाश अग्रवाल, राजकुमार सिंघानिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संतोष गोरोसारिया आदि कई गौभक्तों ने सभा में उपस्थिति रहकर गोपाष्टमी महोत्सव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। सभा का संचालन सचिव संजय अग्रवाल ने किया। सभा के अंत में सज्जन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *