मेरे अंगने तुम्हारा क्या काम है काश्मीर भारत का है वहाँ पाकिस्तान का क्या काम है ? इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार महा मंत्री वीर सावरकर फाउंडेशन

पाकिस्तान का काश्मीर में कुछ भी नहीं है सिर्फ़ इसलिए की वहाँ की जनसंख्या में मुस्लिम बहुमत में है इसलिए काश्मीर पाकिस्तान का हो गया काश्मीर में जो मुस्लिम समाज है वह जिन्ना की कट्टरपंथी राजनीति का समर्थन नहीं करता भारत वर्ष की रियासतों को अंग्रेजों ने छूट दी वे चाहेतौंपाकिस्तान में मिल जाये या हिंदुस्तान में मिल जाए पर शर्त एक थी उनराज्यों की सीमाए पाकिस्तान से लगनी चाहिए भारत वर्ष की ५०४ रियासत भारत में मिल गई कश्मीर की सीमाये पाकिस्तान से भी लगती थी भारत से भीलगती थी कश्मीर का महाराजा हरि सिंह नेपाकिस्तान के साथ स्टैंड स्टील समझौताकिया पाकिस्तान ने स्टैंड स्टील समझौते को तोड़ कर कश्मीरको जबरदस्ती लेने के लिये काश्मीर पर हमला कर दिया काश्मीर केमहाराज हरि सिंह ने अपनी रियासत का बिलय भारत में कर दिया इस तरह काश्मीर भारत का होगया भारत सरकार ने अपनी सेना काश्मीरभेज कर काश्मीर को पाकिस्तानी हमलावरों से मुक्त कराया इस कार्यवाही का इनचार्ज शेख अब्दुला था उसका काश्मीर घाटी में जहाँ तक प्रभाव था उसके आगे भारतीय सेना को उसने कोंजाने नहीं दिया व युद्ध बिराम की घोषणा करदी व जम्मू काश्मीर का एक मुस्लिम बहुल हिस्सा पाकिस्तान मेरह गया जिसे पाक अधिकृत कश्मीर कहते है संजुक्त राष्ट्र नेकाश्मीर में जनमत संग्रह के लिए पाकिस्तान से अपनी फौजहटाने का आदेश दिया पर पाकिस्तान जानता है काश्मीर कामुसलमान उसका समर्थन नहीं करेगा इसलिए जन मत संग्रह से आना कानी करनेलगा पाकिस्तान के पास मुसलिम बहुसंख्यक पंजाब व बंगाल था पर हिंदूमहा सभा के आंदोलन के चलतेपंजाब बंगाल में हिंदू बहुसंख्यक क क्षेत्र भारत को छोड़ना पड़ाभारत की संसद में हिंदू महासभा के नेता डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने नेहरूसे कहा आपने भारत का विभाजन कियाहमने पाकिस्तान का विभाजन किया भारत सरकार को जबरदस्ती पाक अधिकृत कश्मीरको भारत मे मिला ब्लेना चाहिए वहा की जनता भारत की इस कार्यवाही का स्वागतकरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *