विशाल निशान शोभा यात्रा सम्पूर्ण सी . डि . ए मारवाड़ी समाज एवं श्री लखदातार प्रचार समिति द्वारा

कटक : रविवार की शाम ५ बजे से सी . डि . ए स्थित विंडसर पैलेस से सी . डि . ए मारवाड़ी समाज एवं श्री लखदातार प्रचार समिति के सम्मिलित प्रयास से विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई , इस बात की जानकारी प्रदान करते हुए सी . डि . ए मारवाड़ी समाज के दीपक काजरिया , लखदातार प्रचार समिति के बजरंग चिमीनका ने बताया सी . डि . ए के सभी सेक्टर एवं कटक शहर के जगतपुर , कॉलेज स्क्वायर , चावलीयागंज , बालू बाजार , माणिक घोष बाजार , जांवलीआपटी , मारवाड़ी पटी , बांका बाजार आदि मारवाड़ी बहुल इलाकों से सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने निशान शोभा यात्रा में भाग लिया ।

सभी निशान की पूजा होने के बाद मुख्य निशान श्री बिमल छापोलीया एवं परिवार , श्री बालाजी का निशान ओमप्रकाश अग्रवाल (अमूल वाले ) एवं पूजा की सम्पूर्ण जिम्मेवारी सेक्टर ६ स्थित बिनोद चौधुरी ने संभाली , नरेश गनेरीवाल ने श्याम प्रभु के लिए रथ का व्यवस्था की ।

निशान शोभा यात्रा ढोल , नगाड़ों एवं श्याम प्रभु के विशिष्ट गायक कलाकर कमल वसिष्ठ , मुरारी अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा गाये गए भजनों के साथ सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने झूमते गाते नाचते हुए यात्रा शुरु की ।

यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों सतीचौरा , डगरपाड़ा, चांदिनि चौक, नीमचौडि, बालू बाजार , मारवाड़ी पटी , चौधुरी बाजार , जांवालीयापटी , माणिक घोष बाजार होते हुए श्री गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंची । रस्ते भर डगरपाड़ा में मेट्रो हेरिटेज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने , नीमचौडि में मारवाड़ी सम्मलेन कटक शाखा , श्री गोपीनाथ मंदिर के पास मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा माणिक घोष बाजार में रानी सती मंदिर द्वारा शोभा यात्रा में जाने वाले भक्तों को विभिन प्रकार के पेय पदार्थ द्वारा स्वागत किया गया ।

श्री गोपीनाथ मंदिर के नव निर्माणधीन प्रांगण पहुँचने के उपरांत श्री दीपक बाजोरिया ,राहुल बाजोरिया एवं उनकी टीम ने हज़ारों की संख्या में पहुंचे निशान धारियों का सु मधुर भजनों एवं धमाल के साथ स्वागत किया ।अंत में श्री लखदातार प्रचार समिति ने सभी निशानधरियों के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की थी जिसे सभी ने ग्रहण किया । श्री लखदातार प्रचार समिति की श्याम सूंदर गुप्ता एवं किशन मोदी ने सभी निशान धरियों को उनके सहयोग के लिए अनेक अनेक धन्यवाद ज्ञापन किया एवं १० तारिख सोमबार की शाम होने वाले एकादसी जागरण में आने का अनुरोध किया । साथ ही श्री गोपीनाथजी मंदिर सञ्चालन समिति के श्री किशन मोदी ने बताया कि ११ तारिख की शाम ४ बजे से रात्रि ९ बजे तक श्री गोपीनाथजी मंदिर के इसी प्रांगण में फूलों की होली का कार्यक्रम श्री गोपीनाथजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा धूम धाम ने मनाया जाएग एवं सभी भक्तों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *