तेरापंथ महिला मंडल कटक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

कटक, 8 मार्च को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल कटक द्वारा प्रेरणा सम्मान तथा स्वरधारा कवि सम्मेलन दो चरण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा हुई। मंगलाचरण मंडल की बहनों द्वारा किया गया।

मंडल की अध्यक्षा ललिता सिंघी ने महिला दिवस पर सभी बहनों का स्वागत किया तथा अपने विचारों की प्रस्तुति दी। श्रावक निष्ठा पत्र का पठन पूर्वाध्यक्ष सुमनश्री बेताला ने किया तथा साध्वी प्रमुखा जी के संदेश का वाचन पूर्वाध्यक्ष हीरा बैद ने किया स्वरधारा कवि सम्मेलन में सुमनश्री बेताला, संतोष चांडक, प्रिया सिंघी,नूतन बिनायकिया, निशा पुगलिया, शीतल बैद, वर्षा मरोठी, कल्पना सिंघी इन सभी बहनों ने कविता के माध्यम से अपने विचारों की प्रस्तुति दी।

द्वितीय चरण में नारी जागरण गीतिका का संगान मंडल द्वारा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष एक महिला को नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रेरणा सम्मान के द्वारा सम्मानित किया जाता है इस वर्ष प्रेरणा सम्मान हेतु कल्पना सिंघी का चयन किया गया, जिनके जीवन का परिचय सुनीता दुगड़ ने तथा प्रशस्ति पत्र का पठन श्रीमती शशी बिनायकिया ने किया। कल्पना सिंघी को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। कल्पना सिंघी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभा के अध्यक्ष  मुकेश सेठिया, युवक परिषद के अध्यक्ष  विकास नौलखा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष  मुकेश डूंगरवाल, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष  संजय शर्मा, उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन जाजोदिया, मातृशक्ति की अध्यक्षा संपत्ति मोडा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष किशोर आचार्य ने महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी।

कल्पना जैन के पारिवारिक सदस्यों ने भी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। रंगोली बनाने वाली कन्याओं तथा स्वरधारा में सम्मिलित होने वाली बहनों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं से पधारे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री  समता सेठिया ने तथा आभार ज्ञापन सुनीता बैंगानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *