कटक, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर ओड़िशा सुरक्षा सेना ने असहाय महिलाओं को साड़ी वितरण किया । कटक जिले के एक छोटे से गांव में एक असहाय महिलाओं का आश्रम है। उसी आश्रम में आज ओड़िशा सुरक्षा सेना की एक टीम पहुंच कर असहाय महिलाओं के साथ महिला दिवस पालन किया ।
इस अवसर पर सभी आश्रम वासियों को मिठाइयां खिलाई गई । इसके साथ वहां रहा रही ५० महिलाओं को नई साड़ी वितरण की गई । ओड़िशा सुरक्षा सेना के एक सदस्य ने कहा उन महिलाओं के मुंह में मुस्कुराहट देख हमे ऐसा लगा जैसे आज का दिन हमारा सफल हो गया एवं हमने सही मनाए में महिला दिवस मनाया ।
गौरतलब रहे कि ओड़िशा सुरक्षा सेना राज्य में एक मात्र संस्था हे, जो सेवा कार्य, सामाजिक कार्य, धार्मिक कार्य तथा राजनीतिक कार्य करती हैं।

