भुवनेश्वर, राज्य की राजधानी भुवनेश्वर एक बार फिर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा ओडिशा में। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३६• ४ डिग्री सेल्सियस तथा टिटलागढ और भवानीपटना का सर्वाधिक तापमान रहा ३६डिग्री सेल्सियस।
कटक,अंगुल, तालचेर और मालकानगिरि शहरों का सर्वाधिक तापमान रहा ३५ डिग्री सेल्सियस। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आज से तटीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।यह २६ तारीख तक रहने की संभावना दिखाई देरही है।