महाकुंभ पर्व में सनातन के ग्रंथ प्रदर्शनी को 75,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी भेंट

प्रयागराज : महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19, मोरी-मुक्ति मार्ग चौक पर आयोजित सनातन संस्था के ग्रंथ और पोस्टर प्रदर्शनी को साधु-संतों, श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों का अपार प्रतिसाद मिला। 10 जनवरी से 12 फरवरी के दौरान, इस ग्रंथ प्रदर्शनी को कुल 75,000 से अधिक भक्तों ने भेंट दी। इनमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और नेपाल के भक्त भी शामिल थे।

इस प्रदर्शनी में अध्यात्म, आयुर्वेद, बाल संस्कार, धर्मशास्त्र और आपदाकाल आदि विषयों से संबंधित ग्रंथ बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध थे। इनमें विशेष रूप से आचारधर्म (धार्मिक आचरण) से जुड़े ग्रंथों को अधिक रुचि मिली, जैसे ‘मंदिर में दर्शन कैसे करें?’ और ‘प्रदक्षिणा कैसे करें?’। विशेष रूप से, बंगाली भाषा के ग्रंथों की सबसे अधिक मांग देखी गई।

प्रदर्शनी में रखे गए पोस्टर प्रदर्शन को भी अत्यधिक प्रतिसाद मिला, और कई श्रद्धालुओं ने उनके मोबाइल फोन में तस्वीरें कैद कर लीं।

इसके अतिरिक्त, ई-रिक्शा एवं मोबाइल स्टॉल द्वारा भी 11,000 से अधिक जिज्ञासुओं ने सनातन के ग्रंथों का लाभ उठाया। कई श्रद्धालुओं ने अपने राज्यों में सनातन के ग्रंथों के वितरण हेतु स्थान उपलब्ध कराने और इस अभियान में भाग लेने की स्वीकृति दी।

सनातन के ग्रंथ ऑनलाइन उपलब्ध! : सनातन के 13 भाषाओं में ग्रंथ और सात्त्विक उत्पाद निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं: https://sanatanshop.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *