सीडीए मारवाड़ी समाज की विशाल निशान शोभायात्रा ९ मार्च रविवार को

कटक, आज सुबह सीडीए मारवाड़ी समाज मोर्निंग मीटिंग ग्रुप की एक बैठक कमल संतुका के सेक्टर ६ निवास स्थान पर हुई। सीडीए मारवाड़ी समाज के संयोजक दीपक का जरिया ने सूचना दी है कि सीडीए से इस बार निशान शोभायात्रा ९ मार्च रविवार को संध्या ४ बजे देवी घर से निकल कर सतीचौरा,डगरपाडा, चांदनी चौक, बालु बाजार, मारवाड़ी पट्टी, चौधरी बाजार,जांवलिया पट्टी , माणिक घोष बाजार होते हुए श्रीगोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी ।

निशान शोभायात्रा सेक्टर ७ स्थित पूजा मंडप से निकलेगी। इस बार नयासडक स्थित श्री लखदातार प्रचार समिति की तरफ से निशान शोभायात्रा सीडीए मारवाड़ी समाज की निशान शोभायात्रा संग मिलकर ढोल बाजे एवं हर्षोल्लास से एक संग मिलकर निकाली जायेगी।

दीपक का जरिया ने पिछले साल के निशान शोभायात्रा का आय-व्यय सभा के समक्ष रखा,सभी ने सर्वसम्मति से उसे पारित किया। प्रारंभ में विशिष्ट भजन गायक कमल वशिष्ठ ने गणेश वंदना और श्याम वंदना बड़ी भक्ति भाव से गाया।कमल संतुका,पप्पु शर्मा, ओम् अग्रवाल ने शोभायात्रा को सफल बनाने का आश्वासन दिया।बिमल फतेहरामका मुख्य जजमान होंगे। नेतृत्व ने सभी के सहयोग की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *