हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की प्रेस विज्ञप्ति !

हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की प्रेस विज्ञप्ति !

दिनांक : 30.10.2024

इस वर्ष ‘हलाल प्रमाणित’ उत्पादों का बहिष्कार कर ‘हलाल मुक्त दिवाली’ मनाएँ! – हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति का आवाहन

‘हलाल मुक्त दिवाली अभियान’ को जनसमुदाय का उत्साहजनक समर्थन!

देशभर में हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति द्वारा चलाए जा रहे ‘हलाल मुक्त दिवाली अभियान’ को लोगों से सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। सरकार द्वारा अधिकृत ‘भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण’ (FSSAI) और ‘खाद्य और औषधि प्रशासन’ (FDA) के होते हुए भी निजी इस्लामी संस्थानों द्वारा उपभोक्ताओं पर सख्ती से हलाल प्रमाणपत्रवाले उत्पादों का बोझ डाला जा रहा है । यह सख्ती न केवल हिंदू समुदाय के भोजन और खरीद करने के संवैधानिक अधिकारों का हनन करती है बल्कि इसका अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर हो रहा है। ऐसे में, हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने हिंदू समाज से आवाहन किया है, कि वे इस वर्ष की मंगलमय दिवाली को हिंदू परंपरा अनुसार ‘हलाल मुक्त दिवाली’ के रूप में मनाएँ।

दिवाली के समय मिठाई, खाद्यसामग्री और सौंदर्यप्रसाधनों सहित कई उत्पादों की बिक्री होती है, जिनमें से अधिकांश हलाल प्रमाणित होते हैं। इसी विषय पर व्यापारी वर्ग और जनमानस में जागरूकता बढाने हेतु समिति ने विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों एवं व्यापारियों को ज्ञापन सौंपे । साथ ही, ऑनलाइन याचिकाएँ, जागरूकतासंबंधी बैनर, व्याख्यान, मंदिरों में सामूहिक प्रतिज्ञा, पत्रक वितरण, सोशल मीडिया अभियान और अन्य माध्यमों से भी जनजागृति की जा रही है।
झारखंड के जमशेदपूर में श्री शंभू गवारे एवं श्रीमती रंजना वर्मा द्वारा तथा रांची में श्रीमती पूजा चौहान द्वारा प्रत्यक्ष रूप से साथ ही झारखंड, बंगाल एवं पूर्वोत्तर भारत से जुड़े हिंदुत्वनिष्ठो के लिए ऑनलाइन माध्यम से जागरुकता व्याख्यान आयोजित किए गये जिसमें सभी ने ‘हलाल मुक्त दिवाली’ मनाने का संकल्प जताया।

हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति द्वारा अवैध ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ से राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में सभी को देशभक्ति की भावना से सहभागी बनने का आवाहन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *