नई दिल्ली : राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सोहन गिरि द्वारा मणिपुर की वर्तमान परिस्थिति पर अपना वक्तव्य प्रेक्षित किया गया।
गिरि जी ने बताया मणिपुर में कुकी आतंकियों द्वारा हिंसात्मक घटनायें रुकने की बजाये ओर बढ़ती जा रही है.
मणिपुर में एस एस सी की परीक्षा देने गये मितई समाज के 3 व्यक्तियों को कुकी आतंकियों ने अपहरण कर बंधक बना लिया है. जिसमे से जोहानसन को कुकी आतंकियों ने छोड़ दिया है ओर टी. थोईथोईबा सिंह, ओ.थोईथोई सिंह को बंदी बना कर अभी तक अपने पास रखा हुआ है.
कुकी आतंकी NIA द्वारा कुकी एक्टिविस्ट मार्क टी होकिप को रिहा करने की मांग कर रहे ओर इफ़ाल की सजीवा जेल से 15 कुकी आतंकियों को चुराचंदपुर जेल में स्थान्तरण की भी मांग कर रहे हैं. राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन कुकी आतंकियों की किसी भी अनुचित मांग के खिलाफ़ है ओर सरकार के साथ है.कुकी आतंकियों की अनुचित मांग से सम्पूर्ण भारत में एक गलत संदेश जा रहा है. सरकार कुकी आतंकियों की कोई भी मांग नहीं मानें ओर तुरंत राज्य सरकार के साथ मिलकर कुकी आतंकियों के खिलाफ़ करवाई कर दोनो मैतई भाइयों को सकुशल घर वापसी करने के प्रयास करे. मणिपुर में पिछले 18 महीनों से हो रहे कुकी आतंकियों द्वारा हिंसा, घुसपेठ, ड्रोन, मीसाइल हमले,अपहरण का जवाब सरकार एक सर्जिकल स्ट्राइक द्वारा कुकी आतंकियों को ध्वस्थ कर के दे ओर हिंसा आतंक की वजह से विस्थापित 60000 मैतई परिवार की घर वापसी करवाए.