कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस 20 अगस्त थी। कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ; भंवर लाल गोदारा, पवन जाजोदिया, दिनेश जोशी एवं पवन भावसिंका ।
चुनाव कार्यालय द्वारा सभी 4 नामांकन पत्र को वैध नामांकन पत्र की घोषणा की गई है। सूचना रहे 23 अगस्त शाम 7 बजे तक प्रार्थियो द्वारा दिए हुए नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम बचे हुए प्रार्थियों के नामों की घोषणा की जाएगी । चुनाव समिति के सभी पांचो चुनाव अधिकारी पदम भावसिंका, विजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं संगीता शर्मा ने उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन पुरी सक्रियता से किया।