भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 24, 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि होगी। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ दक्षिण और कुछ तटीय जिलों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
प्रशासन ने 23-25 अगस्त तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 32 डिग्री सेल्सियस।