भुवनेश्वर : 9 अगस्त 2024 को डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट, भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर के मुख्य अतिथि 1(0) ओडिशा बी एन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव दीवान थे। उन्होने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि अनुशासित, सुसंस्कृत, त्यागपूर्ण भावनाएँ एक सच्चे नेता की पहचान हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार साहू ने नवीन कैबिनेट को शपथ दिलाई, जिसमें भक्ति, स्तुति, श्लोक, मंत्र नामक चार सदनों के कक्षा प्रतिनिधि, उप-कप्तान और कप्तान और उनके साथ हेरिटेज क्लब, साइबर हब, इको क्लब, क्विज़ार्ड क्लब, रीडर्स क्लब इनोवेशन क्लब, हेल्थ एंड वेलनेस क्लब के सचिव भी थे।
पिछले सत्र के चैंपियन और उपविजेता क्लब और सदनों को सम्मानित किया गया। 4 सदनों में से श्लोक हाउस और मंत्र हाउस को क्रमशः चैंपियन ट्रॉफी और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 7 क्लबों में से इको क्लब और इनोवेशन क्लब को क्रमशः चैंपियन और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
निवर्तमान कैबिनेट समन्वयक प्रशांत कुमार दास के धन्यवाद ज्ञापन के बाद शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।