राज्यसभा सचिवालय के ओर से 12 सीटों पर राज्यसभा सांसद चुनाव होने के लिए प्रस्तुति प्रारंभ हो गई है। 14 अगस्त को विधि वध विज्ञप्ति जारी होगी ।
इन 12 सीटों में से एक सीट ओड़िशा की है। ओड़िशा से पूर्व राज्यसभा सांसद ममता महंत इस्तीफ़ा देने के बाद, ओड़िशा से एक राज्यसभा सीट ख़ाली हो गई है। 3 सितंबर को राज्यसभा चुनाव होंगे। इस चुनाव में ओड़िशा भाजपा का कोई एक नेता मनोनीत होगा। राज्य में इस बार भाजपा की सरकार है। भाजपा द्वारा मनोनित प्रार्थी राज्यसभा सदस्य बनना तय है ।
राज्यसभा चुनाव को लेकर ओड़िशा में भाजपा नेताओं के अंदर तत्परता बढ़ गई है। राज्यसभा सीट के लिए रेस में अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता है । इनमे से सबसे आगे हैं भाजपा ओडिशा के अध्यक्ष मनमोहन सामल, पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती, पूर्व केंद्र मंत्री विशेश्वर टुडु और सज्जन शर्मा ।
गौरतलब रहे की सज्जन शर्मा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा के प्रतिष्ठाता सदस्य में से एक है। इसके साथ वह स्वयं सेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता है। उन्हे ओड़िशा भाजपा का भीष्म पितामह कहा जाता है।