भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि हो रही है। इसके फलस्वरुप राज्य में तत्पश्चात बरसात की तादाद बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।
लगातार बारिश जारी रहने के कारण तापमान में थोडी गिरावट देखी जारही है। आसन्न लघुचाप के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
लगातार बारिश जारी रहने से महानदी,उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।बाढ आने की संभावना दिखाई देरही है।आज से लेकर 17 अगस्त तक राज्य में बरसात की तादाद कम ही रहेगी।