कटक : आज चुनाव समिति द्वारा “मैं क्यों खड़ा हूँ” सभा का आयोजन किया गया जिसमें हर प्रत्याशी ने वो कटक मारवाड़ी समाज के अद्यक्ष पद पर क्यों खड़ा है संजय शर्मा ने अंत में अपना वक्तव्य रखा और बड़े ही जोश और उत्साह के साथ सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन मैं संजय भाई ने एक विस्तृत मैनिफेस्टो प्रदान किया और समाज मैं आगे आकर वो क्या क्या करेंगे उसके बारे में बताया जो निम्न रूपसे है।
• समाज के सभी घटकों को प्रतिनिधित्व देते हुऐ एक सशक्त कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा।
• कटक मारवाड़ी समाज के ‘स्थायी कार्यालय’ के निर्माण का प्रयास हमारा प्रथम संकल्प रहेगा, ताकि समाज की सभी गतिविधियाँ सुचारु रुप से संचालित हो सके।
• शैक्षिक विकास हेतु समाज के आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ने में वित्तीय सहायता प्रदान करना तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति के इच्छुक मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्ति में मदद करना एवं जरुरत पड़ने पर बैंकों द्वारा शिक्षात्रऋण की प्राप्ति के लिये मदद करना।
• स्वास्थ्य के क्षेतचिकित्सालयों को और ज्यादा अनुशासित एवं व्यवस्थित रुप से चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग उक्त उपफ्मों द्वारा लाभान्वित हो सके। साथ ही एक ‘आयुर्वेद चिकित्सा’ ईकाई को खोलने का भी प्रयास किया जायेगा।
• समाज के कमजोर वर्ग एवं महिलाओं को स्वावलंबित बनाने हेतु शिक्षा, रोजगार एवं नौकरी देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रोत्साहन भी करेंगें।
• नारी सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिये एवं स्वावलंबन, स्वरोजगार प्राप्ति की दिशा में भरपूर सहयोग करेंगे।
• समाज की नारी शक्ति द्वारा संचालित ‘LEGAL AID & CONSULTANCY’ ईकाई की आपसी समन्वय द्वारा और मजबूत बनाना तथा लोगों में उक्त ईकाई के प्रति जागरुकता एवं विश्वास उत्पन्न करना।
• समाज के सभी घटकों को साथ लेकर, समाज में फैल रही कुरीतीयाँ, फिजुल खर्च एवं दिखावे की रोकथाम हेतु समाज के सहयोग से ठोस कदम उठाये जायेंगे।
• समाज के निम्न एवं मध्यम व्यवसायीयों की विभिन्न समस्याओं (यथा TAXATION, BANK LOAN AND
GST आदि) के निवारण हेतु समाज के बुद्धिजिवी ष्ट, वकीलों के एक समुह के गठन के साथ-साथ समय-
समय पर सेमीनार करके उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करेंगे।
• समाज के अविवाहित युवक- युवतीयों के विवाह के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको परिणय सूत्र में बांधने का प्रयास किया जायेगा एवं धन के अभाव में समाज की कोई भी बेटी कुँवारी ना रह पाये उसके लिये सहयोग प्रदान किया जायेगा।
• राजस्थानी संस्कृति एवं समाज से विलुप्त संस्कार, टूटते रिश्ते एवं आदर सम्मान की रक्षा हेतु एक सशक्त समूह का गठन कर उस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उसके निवारण हेतु प्रयास किया जायेगा।
• जैसा मानना है कि कटक शहर में मारवाड़ी समाज की जनसंख्या चालीस से पचास हजार के करीब है। एक पंजीकरण अभियान चलाकर उन सभी को संगठन से जोड़कर समाज एवं संगठन को मजबुत बनाने की दिशा में कदम उठायेंगे, साथ ही स्थायी निकायों के चुनाव में सक्षम एवं प्रतिबद्धित प्रत्याशीयों को प्रोत्साहित करना भी लक्ष्य रहेगा।
• हम समाज द्वारा संचालित सभी प्रकलपों को पूर्ववत सुचारु रुप से संचालन के लिये प्रतिबद्ध है।
• कटक मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण हेतु एक स्वतंत्र एबं ससक्त महिला प्रकोष्ट बनाया जाएगा।
• 40 बर्ष के नीचे के युवाओं के ससक्तिकरण हेतु एक युवा प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।
• खेल में रुचि रखनेवाले समाज के युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए भरपूर बढ़ावा एवं समाज के और से भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
संजय शर्मा के संबोधन के बाद सभागार तालियों से गूंज उठा और समाज को एक ऐसे ही प्रार्थी की तलाश थी ऐसी चर्चा होने लगी। संजय शर्मा जो समाज गठन का सपना है वो अत्यंत सराहनीय है। अपने संबोधन में जो महिलाओं को स्वावलंबी, एवं क्रीड़ा को युवाओं के उत्थान की बात उन्होंने रखी उसको सभा में उपस्थित सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की।