कटक : दिनेश जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय श्रीश्याम बाबा मंदिर प्रांगण में यू.पी.एम.एस. की कटक शाखा की दिनेश जोशी के कार्यकाल की अन्तिम एवं ऐतिहासिक “कोर कमिटी” की बैठक सम्पन्न हो गयी ।
सम्मेलन के महासचिव सुभाष केड़िया ने विगत कोर कमिटी की बैठक की कार्यवाही एवं उस पर क्रियान्वयन की जानकारी दी। तथा आजकी बैठक के ऐजेन्डा के बारे में बताया , जिसमें सम्मेलन के “बाईं -ला” के प्रारूप पर चर्चा एवं सत्र २०२४-२६ के लिए अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की तारीख की घोषणा करना मुख्य विषय थे । गहन विचार विमर्श के पश्चात सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक आगामी ” 2 अगस्त को “जुबली टावर के टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन हाल” में आयोजित की जायेगी । इ
स कार्यकारिणी बैठक मे कोर कमिटी में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जायेगी एवं कार्यकारिणी में उपस्थित सदस्यों की पूर्ण सहमति के पश्चात ही ” बाई – ला” को स्वीकृति प्रदान करना एवं आसन्न चुनावों की प्रक्रिया को जैसे मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव समिति के सदस्यों का चयन एवं तारीखों की घोषणा आदि सर्वसहमति के लिए “आम सभा” में मंजूरी के लिए रखे जायेंगे । कोर कमिटी की बैठक में बाई-ला समिति के चेयरमेन पदम भावसिंका ने ड्राफ्टिंग कमिटी के तेरह सदस्यें द्वारा अनुमोदित बाई-ला के प्रारुप को रखने के लिए ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य विजय अग्रवाल से अनुरोध किया । ज्ञातव्य रहे कि दो महीने के अन्दर अन्दर कमिटी ने अथक परिश्रम एवं गहरे विचार विमर्श तथा मंथन के बाद बाई-ला की प्रति कोर कमिटी की सभा में रखने में सफल हुए । इसके लिए सम्मेलन की तरफ से पदम भावसिंका एवं सदस्यों को अशेष साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापंन किया गया ।
बाई-ला के हर पहलू पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श के उपरान्त कुछ संशोधनों के सहित उपस्थित सदस्यों ने बाई-ला के प्रारुप पर परम् संतोष व्यक्त करते हुए आगामी दो अगस्त को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में मंजूरी के लिए पास कर अनुमति प्रदान की । सम्मेलन की कटक शाखा का चिर लंबित बाई-ला बनाने का सपना साकार होने की सबने आस जगाई एवं खुशी प्रकट की ।
सत्र २०२४-२६ के अध्यक्ष पद के चुनावों की चर्चा में भाग लेते हुए सभी सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं उनकी अगुवाई में कार्यरत टीम के कार्यकाल पर गहन संतोष व्यक्त किया एवं उनकी कार्यशैली हेतु उन सबको साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । सर्व सहमति से आगामी चुनाव की मतदान की तारीख 1 सितम्बर निश्चित की गयी तथा चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के नामों पर चर्चा करने के बाद कार्यकारिणी की सभा में तथा उसके बाद आमसभा में स्वीकृति प्राप्त करने की उपस्थित सदस्यों ने सहमति प्रदान की ।
आज की बैठक में महासचिव सुभाष केड़िया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी, उपाध्यक्ष कमल सिकरिया, अशोक चौबे, रमेश चौधरी , राजकुमार शर्मा, राजू सुल्तानिया, पदम भावसिंका, विजय अग्रवाल, काशीनाथ बथवाल,कमल अग्रवाल, बिनोद काँवटिया ,पवन चौधरी, राजू कमानी, प्रेम पारिक, कैलास पारिक , सुरेन्द्र वर्मा, अशोक अग्रवाल, पी आर ओ निर्मल पूर्वा , मिडीया प्रभारी रविशंकर शर्मा, गायत्री शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे ।