भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से शुरू होकर आगामी 3 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आगामी कल बंगाल की खाड़ी से एक लघुचाप उठने वाला है,उसी लघुचापी प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश, तेज बारिश होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने किया है।

कटक,अंगुल, ढेंकानाल, नयागढ़, जाजपुर जिलों में तेज बारिश होने का आकलन किया गया है, आगामी 2 अगस्त तक।जिला प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।कल से भी इन्हीं जगहों पर रुक रुक कर बारिश हो रही है।