जैन, माहेश्वरी,और ओसवाल समाज का CMS अध्यक्ष प्रार्थी संजय शर्मा को समर्थन

कटक : आज मारवाड़ी क्लब में कटक के माहेश्वरी, जैन और ओसवाल समाज के महानुभावों द्वारा संजय शर्मा के समर्थन में एक विशाल “जन आशीर्वाद सभा” का सफल आयोजन किया गया ।

सभा का सभापतित्व कमल झाला ने किया । मंच पर राधाकिशन सादानी, छगन बाहेती, मुकेश सेठिया, नरेश खटेड़, आनंद कोचर, सुनील कोठारी, प्रदीप बजाज, मणिप्रसाद सेठिया और कटक मारवाड़ी समाज के सत्र 2024-26 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय शर्मा उपस्थित थे। शुभकरण जैन ने मंच संचालन किया।

सभा में कटक के विभिन्न अंचलों से आये सैकड़ों मारवाड़ी समाज के पुरुष एवं महिलाओं की भारी उपस्थित रही। उपस्थित जनसमूह ने “कटक मारवाड़ी समाज” के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार  संजय शर्मा का करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया और दोनों हाथ उठाकर अपना बहुमूल्य समर्थन देने की घोषणा की।

मंचासीन अतिथियों के अलावा सभा को गणेश कंदोई, कमल सिकरिया,  मोहन लाल सिंघी और संपत्ति मोड़ा ने सम्बोधित किया। सबने आगामी 01 अगस्त को होनेवाले चुनाव में भारी संख्या में संजय शर्मा के पक्ष में मतदान करके उन्हें विजयी बनाने का निवेदन किया।

अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने सत्र 2024-26 में समाज के विकास के लिए अपना एक “सकल्प पत्र” पेश किया। इसके द्वारा उन्होंने मारवाड़ी समाज के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई।

श्री शर्मा ने “कटक मारवाड़ी समाज” की कार्यकारिणी में मारवाड़ी समाज के सभी घटकों को यथोचित प्रतिनिधित्व देने का वादा किया। समाज के स्थायी कार्यालय निर्माण करने का आश्वासन दिया।

श्री शर्मा ने कहा, “आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और शिक्षाऋण प्रदान करना, प्राकृतिक विपदा काल में जरुरत मंदों की मदद करना, समाज द्वारा संचालित चिकित्सालयों की व्यवस्था को दुरुस्त करना, नारी सशक्तिकरण, स्वावलम्बन और स्वरोजगार की दिशा में ठोस कार्य करना और राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को अक्षुण रखने हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना आदि बहुत से ऐसे विषय हैं जिनपर बहुत कुछ किया जाना बाकी है।”

उन्होंने माहेश्वेरी और जैन भाइयों की इस बात की भूरि-भूरि प्रशंसा की कि कटक के विकास में आप मारवाड़ी भाइयों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। श्री शर्मा ने भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की कामना की। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने समस्त जनसमुदाय को बहुत धन्यवाद दिया ।

आयोजन को सफल बनाने के लिए विजय अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, विनोद सरावगी, किशन शर्मा, मदन राठी, सिद्धार्थ शर्मा, संजय संतुका, प्रदीप शर्मा, पवन धानुका, अशोक चौबे, अजय चौबे, नीलम साह, संगीता शर्मा, उषा लाडसरिया, संयुक्ता गोयनका आदि का बड़ा योगदान रहा।

शंकर गुप्ता ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और संजय शर्मा की विजय की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *