भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 3 अगस्त तक राज्य में बरसात होगी। आसन्न बरसात कहीं -कहीं तेज और कहीं -कहीं मध्यम आकार की होगी। कई जगह जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सावधान रहने की सलाह दी है।

31 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी से एक और लघुचाप उठने की संभावना राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है।
कल संध्या समय कटक समेत तटीय ओडिशा में जोरदार बारिश हुई है।