कटक : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में दिनाँक 6 जुलाई, शनिवार को कटक मण्डल श्री उत्सव – एक कदम स्वावलंबन की ओर महिला सुदृढ़ीकरण के लिए तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही में आयोजित करने जा रहा है जिसके उद्धघाटन के लिए कटक बाराबटी MLA सोफिया फिरदौस को कटक मण्डल की अध्यक्ष ललिता सिंघी एवं उनकी टीम ने आमंत्रित किया। खुशी की बात है कि इसके लिये उन्होंने अपनी सहज स्वीकृति प्रदान की।

गौरतलब है कि कटक मण्डल बड़े स्तर पर सावन के अवसर पर श्री उत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें विभिन्न आइटम के बहिनों के बहुत सारे स्टॉल लगेंगे।