प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताने के साथ-साथ देशवासियों को बताया कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से जाँच नहीं करती

आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि “पुलिस, CBI, नार्कोटिक्स या RBI अधिकारी बनकर फ्रॉड करने वालों के द्वारा लोगों को वीडियो कॉल पर धमकाने के कई मामले सामने आए हैं। मोदी जी ने ऐसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताने के साथ-साथ देशवासियों को बताया कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से जाँच नहीं करती। इस तरह की साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए मोदी जी ने ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’ का मंत्र दिया और ऐसे मामले सामने आने पर इनकी जानकारी तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या https://cybercrime.gov.in पर देने की अपील भी की। मोदी सरकार ‘साइबर सिक्योर भारत’ के निर्माण के प्रति संकल्पित है।

 

https://youtu.be/Esz5–Chi0c

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *