भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ७ तारीख तक राज्य में हल्की बारिश बीच-बीच में होने की संभावना दिखाई देरही है।
राज्य में कहीं -कहीं मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना भी व्यक्त की गयी है।
पिछले सप्ताह से लघुचाप जनित बरसात तथा तत्पश्चात लगातार हल्की, मध्यम आकार की बरसात होते रहने के कारण राज्य के मौसम में, तापमान में गिरावट देखी गई है।इससे आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।