कटक,लायन सरला सिंघी की अध्यक्षता में ,लायन सम्पत्ति मोड़ा एवम् लायन सन्तोष चांडक के संचालन में लायंस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल की चार्टर नाइट एवम् स्थापना समारोह सम्पन्न हुवा।
सर्वप्रथम पर्ल की चार्टर प्रेसिडेंट सम्पत्ति मोड़ा ने पर्ल के आरम्भ से अब तक किए जा रहे कार्यों से सभा सदों को अवगत करवाया, जिसमें मुख्य रूप से स्पेशल बच्चों ( मेंटली एवम् फिजिकली retired) के लिए दो जगहों पर सोनम प्ले हाउस संचालित है जिसमे उन बच्चो के ज़रूरत के सभी इक्विपमेंट भी पर्ल द्वारा दिए गए है।

मिशन सब के साथ मिलकर जहा बेजुबान बच्चों ( जानवरों एवम् पंछियों )को दोनों समय खाना वितरित किया जाता है और समय समय पर बीमार बच्चों का इलाज करवाया जाता है, लायंस पर्ल मिशन सबका पूरा सहयोग कर रही है।
लायंस पर्ल का परमानेंट प्रोजेक्ट सोनम प्लेहाउस संपत्ति मोडा , कविता जैन मंजु सिपानी के नेतृत्व में बहुत ही सुचारू रूप से गतिमान है, जहां मेंटली और फिजिकली हैंडिकैप्ड बच्चों का पूरी तरह इलाज एवं पढ़ाई करवाई जाती है। लायन सन्तोष वांडक के नेतृत्व में सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पांच ऑक्सीजन सिलेंडर व्हीलचेयर 24 घंटे सुचारू रूप से चल रहे हैं 15 से भी अधिक जगहों पर ठंडे पानी की मशीन लगाई गई है जिसका भी बराबर मेंटेनेंस चलता रहता है। अध्यक्षा सरला सिंघी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं सभी को अपने कार्यकाल में अच्छे कार्य करने के लिए अति सुंदर नए तरीके से परिपूर्ण अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं साथ ही सभी को खूब सुंदर पैकिंग में रसगुल्ले भी भेंट करके सबका मुंह भी मीठा करवाया।
हर वर्ष चार्ट नाइट के अवसर पर पर्ल हमेशा किसी विशिष्ट महिला का सम्मान करती आई है, और इस साल इसी कड़ी में सफल व्यावसायी एवम् विधायका सोफिया फिरदौस (कटक बाराबाटी एमएलए) को सम्मानित किया गया। पर्ल के हर प्रोजेक्ट को एक सही दिशा देने वाली पर्ल की कोऑर्डिनेटर लायन संपत्ति मोडा को लायंस ऑफ़ द ईयर 2023–24 एवं अध्यक्षा सरला सिंघी को पूरे साल में किए गए उनके विशिष्ट कार्यों के लिए प्लैटिनम प्रेसिडेंट 2023–24 के अवार्ड से नवाजा गया।सेवा प्रकल्प करते हुवे एक ज़रूरतमंद को उनके आगे की पढ़ाई हेतु लैपटॉप प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शरत प्रधान ने अपने संबोधन में पर्ल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्ल द्वारा संचालित अपंग बच्चों के लिए सोनम प्ले हाउस एवं बेजुबान जानवरों की सेवा का कार्य पूरे जिला में अद्वितीय है। इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन प्रवत माहंती पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सत्र 2024 -25 की टीम को शपथ पाठ करवाया। लायनरंजू अग्रवाल अध्यक्ष, अनु सेठिया सचिव, रश्मि मित्तल एवं पूजा खटोड़ सह सचिव, सुनीता गोयनका कोषाध्यक्ष , चंदा खटोड़ सह कोषाध्यक्ष, चंदा मूंधड़ा प्रथम उपाध्यक्ष, सुनीता झुनझुनवाला द्वितीय उपाध्यक्ष, जयश्री मूंधड़ा तृतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए।
मेंबरशिप चेयरपर्सन संपत्ति मोडा, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर मंजू सिपानी, क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना अग्रवाल, मार्केटिंग मैनेजर कविता जैन, दीपावलीमीट चेयर पर्सन खुशबू सिंघी एवं ममता दुधोरिया,चार्टरनाइट चेयरपर्सन संपत्ति मोडा एवं संगीता बुच्चा, होलीमीट चेयरपर्सन ऊषा धनावत, कविता बांठिया एवं ज्योति बेद, ग्रेटर कमिटी मिंटू सेठिया एवं कल्पना जैन जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गये। लायन पुष्पा अग्रवाल, उषा धनावत एवं अलका सिंघी का चुनाव बोर्ड मेंबर्स 2 वर्ष के लिए; विनोद नहाटा, संतोष अग्रवाल, सोनिया शर्मा ,अनीशा सलात,सीमा गुप्ता एवं नीलम सिंघी का मनोनयन बोर्ड मेंबर 1 वर्ष के लिए हुआ।
अध्यक्षा सरला सिंघी ने सभी 32 मेंबर्स को संबोधित करते हुए कहा: आप सब के सहयोग से ही हम आगे और भी आगे बढ़ पाएंगे। एक से भले दो और दो से भले चार, चार से भले हम 32 मिलकर समाज में एक नया बदलाव लाएंगे।