भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २२ मई,२३ मई को बंगाल की खाड़ी से लघुचाप उठने की संभावना दिखाई देरही है। इसके फलस्वरुप राज्य में और विशेषकर तटीय ओडिशा में आगामी २४-२५ मई को तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•८ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४२•० डिग्री सेल्सियस।