भुवनेश्वर, आजकल रोज संध्या समय कालबैशाखी जनित तेज हवा, बरसात हो रही है। इसके फलस्वरुप आजकल भयंकर गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल जाती है। तापमान में गिरावट देखी जारही है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ५ दिन भी इसी तरह रोज संध्या समय अंधड़ चलेगी,तेज हवा चलेगी तथा बरसात भी होगी कभी हल्की तो कभी मध्यम आकार की।
राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि इन पांच दिनों में राज्य का तापमान २४-३६ डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•९ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•७ डिग्री सेल्सियस।