मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के अध्यक्ष बिजय अग्रवाल की अध्यक्षता में दि. 14/04/2024, रविवार को मंच कार्यालय में सत्र -24/25 के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सभा का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश जी मोदी, चुनाव समिति के सदस्य सुशील जी संतुका, अनिल जी अग्रवाल, सुभाष जी केडिया की समिति ने युवा किशोर कुमार आचार्य को सत्र – 24/25 के अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चयनित होने की घोषणा सभा पटल से की। सभागार में उपस्थिति पूर्व शाखा अध्यक्षों ने अपने अपने संबोधन में मंच के कार्यों एवं कार्यक्रमों में अग्रसर होने, आपसी सौहार्द तथा मंच भावना के साथ आगे बढ़ने की बात सभासदों के समक्ष रखी। अंत में पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिल जी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्ति की घोषणा की।

बड़े ही हर्ष और सौभाग्य बात यह रही की आज ही के दिन ओड़िशा प्रदेश में मनाई गई हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हम मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा के सदस्यों को प्रांतीय अध्यक्ष युवा पराग अग्रवाल जी के साथ समय बिताने का सुअवसर प्राप्त हुआ। जिस तरह परिवार के मुखिया के दायित्व होता है की वह परिवार के प्रत्येक सदस्य का खयाल अपने से ऊपर रखे, आज इसी कथन को पराग भाई ने हमारी शाखा में पधारकर यथार्थ कर दिया। मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा की और से पराग भाई का बहुत बहुत आभार, वंदन, अभिनंदन।