दिनाक 17.04.2024 बुधवार रामचरित मानस पाठ एवम पूजन सुबह 8.15 बजे से प्रारंभ होगा ।
हवन सुबह 11.00 बजे,
सवामणी प्रसाद 11.30बजे,
पूर्णाहुति 12.30बजे
सामूहिक प्रसाद सेवन दोपहर 1.00बजे से होगा।
अपराह्न 4.00बजे से प्रभु इच्छा तक कोलकता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री अमित जयसवाल जी श्रीरामजी व बालाजी महाराज को सुमधुर भजनो से रिझायेंगे ।
रात 8.00बजे से सामूहिक प्रसाद सेवन।
समस्त भक्त गणों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में परिवार व इष्ट मित्रों सहित पधारें श्रीरामजी,बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करें।

श्री सालासर हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट