उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गजरौला गांव में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल की तीन स्लैब शनिवार को ढह गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डीएम के मुताबिक, बुलन्दशहर को अमरोहा से जोड़ने के लिए गंगा पर पुल बनाया जा रहा था। यह पुल 83 करोड़ रुपये की लागत से बुलन्दशहर के गजरौला गांव से अमरोहा के वीरमपुर गांव तक बनाया गया था। शुक्रवार की रात बिछाए गए तीन स्लैब क्षतिग्रस्त होकर ढह गए। डीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है।