कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन – कटक शाखा द्वारा प्रेम एवं आपसी मेलजोल के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर रंगोत्सव कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ होली एवं रंगारंग राजस्थानी पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कटक शाखा के उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक अशोक चौबे ने बताया कि इस अवसर पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा नया सड़क पर “नुक्कड़ होली” का कार्यक्रम -कटक के सुप्रसिद्ध स्थानीय गायक कलाकारों ( निर्मल पुर्वा, पप्पू सांगानेरिया,हुकुम सिंह,कमल वशिष्ठ,यशवंत चौधरी,अंजनी अग्रवाल,मास्टर आरव,प्रकाश हलवाशिया,शम्भु अग्रवाल एवं सुश्री मोनाली मधुस्मिता ) द्वारा आयोजित किया गया। समाज के जाने माने कवि एवं सम्मेलन के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि पारंपरिक नुक्कड़ होली कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा ढप और चंग सहित निकल कर आने वाले जुलूस में शामिल लोगों का उल्लास,आपसी मेलजोल, प्रेम एवं रंगों और गुलाल से खेलते हुए, नाचते हुए असंख्य लोगों की शोभा यात्रा की छवि देखते बनती थी।
स्थानीय “मारवाड़ी क्लब प्रांगण” में सांयकाल 6 से कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध मेहमान कलाकारों – “श्री अनुराग भट्टर, आशीष शर्मा, रोशनी शर्मा एवं डांस ग्रुप द्वारा” राजस्थानी लोकगीत, संगीत एवं नृत्य के साथ, होली का “रंगारंग राजस्थानी पारिवारिक धमाल” का कार्यक्रम पेश किया। जिसका उपस्थित लोगों ने झुमते नाचते हुए भरपूर आनंद उठाया। कटक शाखा के अनिल मुंदड़ा ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए लोगों में उत्साह बढ़ाया।
इस बसन्तोत्सव कार्यक्रम में कटक शाखा के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा द्वारा मंच संचालन करते हुए सर्व प्रथम मुख्य अतिथि कटक के प्रथम नागरिक मेयर सुभाष सिंह एवं विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम, बीजेपी के ओडिशा राज्य उपाध्यक्ष डॉ पूर्णचंद्र माहापात्र, बीजेपी के कटक अध्यक्ष ललाटेन्दु बड़ु , सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सब्यसाची महापात्र , ओडिशा प्रांत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ सम्मेलन की कटक शाखा के उपाध्यक्ष कमल सिकरिया , महासचिव सुभाष केडिया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कमानी, संयोजक अशोक चौबे एवं मारवाड़ी समुदाय के गणमान्य समाजसेवी देवकीनंदन जोशी, नथमल चनाणी, को मंचासीन करवाया गया एवं पूष्प गुच्छ, उत्तरीय तथा पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभी ने अपने अपने उद्बोधन मे अपने विचारों के साथ में होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
आपसी मेलजोल, प्रेम, बुराई पर अच्छाई की जीत एवं भाईचारे के त्यौहार, इस होली बंधु मिलन समारोह में उद्योगपति एवं विशिष्ट समाजसेवी गणेश कन्दोई, तेरापंथ समाज के मोहनलाल सिंधी, हनुमानमल सिंघी, मनोज दुग्गड़, सी.एम.एस.अध्यक्ष किशन कुमार मोदी, यू.पी.एम.एस. के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष बिनोद टिबरेवाल, क्रांति ओडिशा के नन्द किशोर जोशी, मारवाड़ी युवा मंच से अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विप्र फाउंडेशन से राजेन्द्र पासोरीया, गोविन्दराव उपाध्याय, विप्र फाउण्डैशन – महिला प्रकोष्ठ कटक शाखा की अध्यक्ष ज्योति चौबे, महासचिव मधु शर्मा, उपाध्यक्ष संगीता उपाध्याय, माहेश्वरी समाज के, राधाकिशन सदानी,मनमोहन पोद्दार,सत्यनारायण भरालेवाला,नरेश गनेरीवाल, राधेश्याम मोदी,मदनलाल काँवटीया, रामोतार सुल्तानिया,रतन केजरीवाल, जयराम जोशी,गोपाल बंसल,रमेश बंसल, विजय क्याल,श्याम सुंदर मोड़ा,पवन पटवारी,मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के संजय शर्मा,नरेंद्र मोदी,बिनोद सरावगी,अपना घर आश्रम के सुखदेव लाडसरिया, टी.एम.एसोसिएसन के राजेश अग्रवाल,अ.भा.मा.म.समिति की अध्यक्षा बबीता अग्रवाल,सचिव गायत्री शर्मा,सुजाता शर्मा आदि समाज के अनेक गणमान्य बन्धु , सरकारी महकमे के पदाधिकारी, विधायक एवं समाज बन्धुओं की गरिमामय उपस्थिति दर्ज थी।
सम्मेलन की कटक शाखा के सचिव सुभाष केडिया ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न बनाने में कार्यक्रम के संयोजक अशोक चौबे, सह- संयोजक संजय अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी उपाध्यक्ष कमल सिकरिया, पवन तायल, काशीनाथ बथवाल, सुनील बथवाल,राजकुमार सुल्तानिया,राजकुमार शर्मा, रमेश चौधरी,बजरंग चिमनका ,प्रकाश अग्रवाल, पवन चौधरी, गुलज़ारीलाल लढानिया, रविन्द्र अग्रवाल, रविशंकर शर्मा,मनोज विजयवर्गीय,गौरव अग्रवाल, सुरज लढानीया, विनोद काँवटिया,पदम भावसिंका,राजेश कमानी,जीतू वर्मा, सज्जन वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, तरूण चौधरी, गोपाल क्याल,अमित शर्मा , कैलाश पारिक, प्रेम पारिक, मुन्ना अग्रवाल,जोगेन्दर अग्रवाल, सोनू कमानी,के साथ साथ सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
सम्मेलन के कर्मठ कार्यकर्ता और कार्यक्रम के संयोजक अशोक चौबे एवं पदाधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार मारवाड़ी समुदाय के विभिन्न घटकों, संस्थाओं, महिला समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों, समाज बंधुओं ने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर एवं सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ओडिशा प्रदेश के निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को कटक शाखा द्वारा माननीय मुख्य अतिथि मेयर महोदय सुभाष सिंह एवं विधायक इंजिनियर मोहम्मद मुकीम से मेमेंटो भेंट करवा कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन के सह-संयोजक संजय अग्रवाल , उपाध्यक्ष पवन तायल, काशीनाथ बथवाल ने सभी समाज बन्धुओं, मातृशक्ति, सम्मेलन के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों का अशेष धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने परिवार के साथ उक्त दोनों राजस्थानी पारिवारिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं होली उत्सव के कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।