Cuttack : हरि ॐ सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित कटक डेंटल क्लिनिक का द्वितीय वार्षिक उत्सव विगत 21 12 2025 रविवार को शाम के 4:00 बजे क्लीनिक के परिसर में संपादित हो चुका है।सभा के संचालन कटक डेंटल क्लीनिक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पदम कुमार जी भाव सिंह का ने किया।हरिओम सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री सज्जन कुमार अग्रवाल ने कटक डेंटल क्लीनिक की स्थापना एवं विगत दो वर्षों का लेखा-जोखा सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया।

सभा में ट्रस्ट के अन्य गणमान्य ट्रस्टी श्री विनोद कुमार जी अग्रवाल ,श्री मनोज कुमार जी दुग्गड एवं श्री मनीष जी शर्मा भी उपस्थित थे ।सभा में कई दानदाताओं का भी आगमन हुआ जिसमें श्रीमती तारिणी अग्रवाल की उपस्थितिथी विशेष रूप से दर्ज की गई । सभा में मुख्य वक्ता के रूप में श्री नंदकिशोर जी ने अपने बहुत ही जुझारू शब्दों से सभा को संबोधित किया एवं समस्त ट्रस्टियों द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कटक डेंटल क्लीनिक की कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य श्री कमल कुमार जी चौधरी ने भी अपने विचार रखते हुए कहे हमलोग सज्जन भैया के साथ बचपन से ही जुड़े हुए हैं। यह हमारे परिवार के सदस्य रहे हैं। बहुत दिनों से उनके मन में कुछ सेवा का ठोस काम करने की इच्छा थी जो आज सफल होता हुआ नजर आ रहा है।कन्हैया लाल जी सरावगी ने गत वर्ष यहां अपना इलाज कराए थे। वे भी अपने विचार रखते हुए कहां यह क्लीनिक बहुत ही अच्छी सस्ता ,सुंदर और सबके लिए सुलभ है ।यहां के डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ ,मैनेजर वगैरा सबका व्यवहार बहुत ही अच्छा लगा।
सभा में श्री जगदीश जी शर्मा श्री शंकर लाल जी श्री प्रसात कुमार सिंह ,श्री परेश कुमार सामंत राय श्री रविंद्र कुमार संतुका ,श्री रामलाल जी अग्रवाल तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उसके बाद हमारी नई डेंटल चेयर का उद्घाटन श्रीमती तारिणी जी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा संपादित हुआ।
