भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से, 3 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक ‘निवेशक शिविर‘ का आयोजन कर रहा है।

इस पहल का मकसद निवेशकों को उनके अप्राप्त लाभांश और शेयरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में मदद करने के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही निवेशक सेवाओं और ज़मीनी स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र तक सीधी पहुंच प्रदान करना है।
निवेशक शिविर के ज़रिए, आईईपीएफए का लक्ष्य निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करना है:
- छह से सात सालों से रखे गए अप्राप्त लाभांश और शेयरों की वसूली के लिए सीधी सहायता
- मौके पर ही केवाईसी अपडेट और नामांकन संबंधी सेवाएं
- आईईपीएफए में लंबित दावों से संबंधित मुद्दों का तत्काल समाधान और सहायता
निवेशक शिविर मॉडल निवेशकों, कंपनियों और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) के बीच सीधे और मध्यस्थ-मुक्त जुड़ाव को बढ़ावा देता है। अस्वामिक शेयरों और लाभांशों से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए कार्यक्रम स्थल पर विशेष सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
बेंगलुरु शिविर, आईईपीएफए के राष्ट्रव्यापी निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसका मकसद वित्तीय साक्षरता को मजबूत करना, पारदर्शिता बढ़ाना और अस्वामिक निवेशों को दोबारा प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। यह पहल पूरे देश में एक सुरक्षित, सुलभ और निवेशक-केंद्रित वित्तीय व्यवस्था के निर्माण के प्रति आईईपीएफए की प्रतिबद्धता को दोहराती है।
कार्यक्रम का स्थल श्री वाई मुनिस्वामप्पा कल्याण मंडप 17, तुमकुर रोड, गोपाल थिएटर के पास, डॉ. अंबेडकर नगर, यशवंतपुर है।
भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाला निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए), सतत् वित्तीय साक्षरता पहलों और सहयोगात्मक आउटरीच कार्यक्रमों के ज़रिए देशव्यापी स्तर पर निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
