भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश, छिटपुट बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश हुई थी।

गजपति जिले में बाढ आगयी । भूस्खलन हुआ,पिता पुत्र लापता हुए तेज हवा , बारिश में।तेल नदी उफान पर है। मुख्य मंत्री मोहन ने तुरंत मदद देने का आदेश दिया।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ११ ओक्टोबर पश्चात इस साल की मानसून बरसात की वापसी हो जायेगी।आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में तेज धूप निकल आई है।कल देर रात से आज सुबह तक हल्की बारिश कटक में देखी गई है।