भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल राज्य में कोई खास बरसात कहीं नहीं हुई थी। केवल कुछेक जगहों पर छिटपुट बारिश, बूंदाबांदी बारिश देखी गई थी।

वैसे तो आज सुबह से राज्य के अनेक हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बरसात या बड़ी बरसात की संभावना नहीं दिखाई देरही है। ओडिशा सरकार ने ताबड़तोड़ बरसात प्रभावित जिलापालों से लोगों को जो नुकसान हुआ,उसकी रिपोर्ट मांगी है। उसके आधार पर सरकार मुआवजे के बारे में विचार करेगी। मानसून बरसात की वापसी आगामी १३ ओक्टोबर तक होनी है।