मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वॉकथॉन कार्यक्रम का सफल आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा राजगाँगपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज वॉकथॉन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक ही दिन में देशभर की 850 से अधिक शाखाओं में एक साथ आयोजित हुआ।

राजगाँगपुर में वॉकथॉन की शुरुआत अग्रसेन भवन से की गई, जो लिपलोई मार्ग होते हुए डालमिया कॉलोनी तक पहुँचकर पुनः उसी मार्ग से अग्रसेन भवन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 150 से 200 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के एडिशनल सेक्रेटरी (ज़ोन-4) युवा रोहित काबरा मुख्य अतिथि के रूप में तथा उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्टेट पीआरओ युवा अंकित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं युवा मंच राजगाँगपुर और जागृति शाखा की सराहना की। इस अवसर पर शहर के बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

मंच के अध्यक्ष युवा रोहित जैन ने कहा कि “शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें केवल एक दिन नहीं, बल्कि प्रतिदिन वॉकिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।”
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा अध्यक्षा निशिका अग्रवाल ने सभी को सुबह व्यायाम एवं टहलने को कहा और अपने शरीर को स्वस्थ रखने की सलाह दी ।

मुख्य अतिथि युवा रोहित काबरा ने बताया पूरे भारतवर्ष में 850 शाखा से अधिक एक समय एक वक्त इस कार्यक्रम को करवा रहे हैं और सभी को बहुत-बहुत बधाई दी उड़ीसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्टेट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यूवा अंकित अग्रवाल ने सभी पार्टिसिपेंट को बधाई दी और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की सलाह दी अंत में सभी को मांन पत्र देकर के सभी का सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि को स्मृति चिन्ह दे करके उनका भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में दोनों शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *