मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र उद्घाटित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय (एलपि स्कूल) में

कटक, आज हिन्दुओं के महान पर्व विजयादशमी पर मारवाड़ी हिंदी विद्यालय (एलपि स्कूल) में एक मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन हुआ।इस एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी एवं मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रेसिडेंट रमण कुमार बगड़िया ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक्यूप्रेशर मुफ्त चिकित्सा हेतु स्कूल में सभी तरह का सहयोग प्रदान किया जायेगा।

ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभिक सूचना दिए,संघ के संस्थापक सदस्य नन्द किशोर जोशी। उन्होंने विस्तार से बताया किस तरह गुरुजी डोक्टर लालचंद बगड़िया से रांची में जाकर मैंने और दीन दयाल क्याल ने संपर्क किया एक्यूप्रेशर शिविर कटक में आयोजन हेतु।

१९९२ में ३० थेरापिस्टों ने प्रथम बेच की एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग ली थी गुरुजी लालचंद बगड़िया जी से मारवाड़ी क्लब में। तत्पश्चात दूसरी बेच में भी दूसरे साल १९९३में ऐसे ही ट्रेनिंग कैंप मारवाड़ी क्लब में चला।३० जन थेरापिस्ट ट्रेनिंग पास किये।

तत्पश्चात सेवा का कारवां बढ़ता गया। ओडिशा में गुरुजी द्वारा जगह -जगह ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुए। ओडिशा के बाहर भी ओएसएसएस ने ऐसे ही ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए।

सभा में अध्यक्षता किये संघ के प्रेसिडेंट दीन दयाल क्याल। उन्होंने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति पर गहरा प्रकाश डाला।सभा को लेखक,ट्रेनर प्रशांत कुमार साहु ने भी संबोधित किया।

लेखक,ट्रेनर स्मृति शेखर साहु ने में सभा का संचालन किया। संचालन में सहयोग दिये सुशांत कुमार साहु।थेरापिस्ट मनोज उदयपुरिया,कुकुमिना साहु ने सभा में अपनी बात रखी।अंत में श्रेया उदयपुरिया ने सभी को धन्यवाद दिया। सभागार में लघुचापी बरसात के बावजूद काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे थे।

आगामी सोमवार ६ ओक्टोबर से सुबह आठ बजे से सुबह नो बजे तक मारवाड़ी हिंदी विद्यालय परिसर में मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र खुलेगा । पांच थेरापिस्ट यहां रोगियों की चिकित्सा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *