भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बीते कल दोपहर में हल्की, मध्यम आकार की बरसात राज्य के अनेक हिस्सों में देखने को मिली थी।आज भी राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की बारिश होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है।

राज्य के दक्षिण जिलों में बारिश ज्यादा तेज दिखाई देगी तटीय इलाकों में।अतएव मछुआरों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है,गहरे समुद्र में नहीं जाने के लिए।