भुवनेश्वर, राज्य के अनेक हिस्सों में कल तक हल्की बरसात हुई थी। तापमान में इसके फलस्वरुप थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी।आज सुबह भी उत्तर ओडिशा तथा दक्षिण ओडिशा के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ११ मार्च से १४ मार्च के बीच मौसम में बदलाव आयेगा।दिन के तापमान में वृद्धि होगी।पारलाखेमुंडि राज्य में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३७•४ डिग्री सेल्सियस।