विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम की देश की सबसे ऊँची 54’ की मूर्ति प्रतिष्ठा एवं जयपुर में 60 हजार वर्गफिट के श्री परशुराम ज्ञानपीठ नामक सेंटर फॉर एक्सीलेंस के निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है। संस्था ने आगामी तीन महीनों में इन दोनों प्रकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर अपने कार्यकर्ताओं को मिशन-100 के नाम से अर्थदान और श्रमदान अभियान चलाने का आह्वान किया है। कल 9 मार्च को श्री रमेश शास्त्री अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुण्ड पर तथा श्री नयन जोशी मानसरोवर, जयपुर में श्रमदान अभियान आरंभ करेंगे। वहीं कल ही श्री बनवारीलाल सोती जी कोलकाता में तथा श्री दिनेश जी नंदवाना मुंबई में अर्थदान अभियान का आगाज करेंगे। उपरोक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिनारायण जी व्यास, हैदराबाद ने दी।
