कटक,कल संध्या समय कटक के मुख्य मार्ग नया सड़क पर पहलगाम में मारे गए निहत्थे हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दी गई।नया सड़क पर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया उदीयमान युवा दीपक मोड़ा की तरफ से ।

उपरोक्त श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किए क्रांति ओडिशा मीडिया के एक्जिक्यूटिव एडिटर नन्द किशोर जोशी। पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा की गई। प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान को माकूल जवाब देगा ।
उपस्थित सभी देश भक्तों ने मोमबत्ती जलाकर निहत्थे, बेकसूर हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दी। उपरोक्त श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे , सुरेश कमानी , विजय शर्मा, राकेश जैन, बजरंग चिमनका, किशोर आचार्य, मनोज दुगड़ प्रकाश अग्रवाल, संजय मोड़ा,सुनिल बथवाल , सुजित महापात्र,बिजु शर्मा तथा नया सड़क पूजा कमिटि के अनेक सदस्य।