अन्नपूर्णा गौशाला जगतपुर में सुन्दरकाण्ड सत्संग मंडली द्वारा संगीत मय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

कटक : पिछले २४ सालों से निरंतर प्रति रविवार सुन्दरकाण्ड का पाठ कर रही श्री सुंदरकांड सत्संग मंडली के सदस्यों ने पौस महीने के शुक्लपक्ष के प्रथम दिवस पर अन्नपूर्णा गौशाला जगतपुर में संगीत मय सुंदरकांड का पाठ कर ५०० से ज़्यादा उपस्थित गौ भक्तों के बीच अनेक आनंद एवं उल्लास का वातावरण भर दिया । सुबह ११ बजे से चले सुंदरकांड पाठ को गौ भक्तों के साथ -साथ गौ माता ने भी ऊँची आवाज़ में इसका आनंद उठाया ।

इस शुभ अवसर पर सुंदरकांड सत्संग मंडली के सदस्यों ने अन्नपूर्णा गौशाला को उपहार के रूप में ५१००० रुपयों की नगद राशि भेंट स्वरुप प्रदान की । गौशाला की ओर से राज कुमार सिंघानिया , संजय अग्रवाल , सुशील सिकरिया,बिकाश अग्रवाल,श्याम सुन्दर गुप्ता,सत्यनारायण भरालेवाला ने इस भेंट को सहर्ष स्वीकार किया एवं सत्संग मंडली को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक धन्यावद प्रदान किया ।

इस अवसर पर स्वादिस्ट मसाले के उपदेष्टा हेमंत अग्रवाल द्वारा गौ माता के लिए ५६ भोग की व्यवस्था की गई थी । सैंकड़ों गौ भक्तों ने टोकरी भर -भर कर ४०० से ज़्यादा गायों को ५६ भोग प्रदान किया ।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा गौशाला के फाउंडर ट्रस्टी श्री प्रह्लाद खंडेलवाल जी ने गौ माता के लिए एक शेड बनवाने का आश्वासन प्रदान किया एवं उसके साथ – साथ अन्य एक गौ भक्त ने अपना नाम गुप्त रखते हुए एक और शेड बनवाने का आश्वासन प्रदान किया।इस शुभ अवसर पर अन्य दान दाताओं के साथ- साथ त्रिशुलिया के ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी २१००० रुपये गौशाला को नकद राशि प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया । अन्य एक गौ भक्त ने अपना नाम गुप्त रखते हुए गौशाला परिसर में माहिलाओं हेतु विशेष रूप से ४ शौचालय बनाने का आश्वासन प्रदान किया। अमेरिका से आयी महाबीर जी पारिक की बेटी ने गौमाता सेवा हेतु २१ हजार रुपए प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अंतरास्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की तरफ से अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल एवं उनकी टीम ने गौशाला परिसर में अनेक फल फूलों के पेड़ लगाए एवं गौमाता के लिए सेवा प्रदान की ।

सुरेश भरालेवाला , श्याम सुन्दर गुप्ता , सत्यनारायण भरालेवाला , सरत सांगानेरिया, बिनोद चौधरी,राज कुमार सिंघानिया ने सम्मिलित रूप से गौ भक्तों के लिए सुन्दरकाण्ड के उपरांत प्रसाद की व्यवस्था की थी ।

श्री रमन बागरिया , सरत सांगानेरिया , बिकाश अग्रवाल,मनोज उदयपुरिया,अनिल कमानी,बिजय कमानी,किशोर आचार्य,राजू शर्मा (मोहंती), राज कुमार चूड़ीवाला एवं अन्य अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम सञ्चालन में पूर्ण सहयोग किया । इस शुभ अवसर पर मारवाड़ी समाज के पूर्व सभापति विजय खंडेलवाल,किसन मोदी,मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पवन जाजोदिया ,अन्नपूर्णा गौशाला महिला समिति की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, प्रभा मंत्री, संतोष चांडक,पूनम साहू,नन्द गांव गौशाला से पदम् भावसिंका , दीन दयाल क्याल , युवा मंच एवं अग्रवाल सम्मेलन के अने ढहहमक सदस्य , नव गठित अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बिस्वनाथ चौधरी , महा सचिव विजय जालान ने उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण आनंद उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *