कटक, 21 तारीख को कटक मारवाड़ी क्लब प्रांगण से अयोध्या ज्योति लाने के लिए गयी हुई टीम आज सुबह अपने द्वितीय पड़ाव वाराणसी में रात्रि विश्राम से पहले अस्सी घाट पर गंगा मैया जी की आरती का दर्शन किया तत् पश्चात आज सुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करके भोले बाबा से आशीर्वाद लेकर पुनः अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हुई आज संध्या रघुनंदन श्री राम जी का दर्शन करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कल सुबह आरती दर्शन करके ज्योत लाई जाएगी।

