कटक कोरोना समाचार, शहर में कम ,गांवों में ज्यादा कोरोना

कटक,पिछले 2-3 दिनों से कटक में देखा जारहा है कि शहर में कोरोना ग्राफ नीचे जारहा है ,लेकिन ग्रांमांचलों में कोरोना ग्राफ उपर की ओर जारहा है.

हाल में 885 लोग कोरोना से यहाँ स्वस्थ हुए हैं.शहर में 281 लोग संक्रमित हुए ,वहीं गांवों से 458 लोग संक्रमित पाये गये.इन हालात के मद्देनजर आठगढ और नरसिंहपुर में 23 गांवों को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया गया है.

You may have missed