कटक में इसबार भी रथयात्रा में रथ नहीं चलेंगे

कटक,कोरोना महामारी संक्रमण के कारण पिछली साल की तरह इससाल भी रथयात्रा के दिन रथों की यात्रा कटक शहर में आयोजित नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछली साल 2020 में कटक में कहीं भी रथों के साथ रथयात्रा नहीं निकली थी.केवल पुरी श्रीजगन्नाथ धाम में रथयात्रा सुप्रीमकोर्ट के आदेश पश्चात निकाली गयी थी.पिछली साल केवल सेवायतों और पुलिस वालों ने ही रथयात्रा में रथों की डोर को खींचा था.
इससाल शहर के सारे जगन्नाथ मंदिरों में आगामी रथयात्रा के लिए अग्रीम कोई पूजा पाठ भी नहीं हुई है.इससे लगता है कि रथयात्रा के दिन महाप्रभु रथारूढ़ नहीं होंगे,महाप्रभु की सारी नीति कांति मंदिर के अंदर ही संपन्न होंगी.