ओडिशा मौसम समाचार, 11 तारीख को लघुचाप 10-11 तक राज्य में मानसून

भुवनेश्वर, अगली 11 तारीख को बंगाल की खाडी से एक लघुचाप उठने की संभावना ब्यक्त की जारही है ,राज्य के मौसम विभाग द्वारा. ओडिशा तथ पश्चिम बंगाल के तटपर यहाँ एक लघुचाप क्षेत्र तैयार होगा. इसके प्रभाव से जोरदार बारिश होने का आकलन किया गया है.
आगामी 10-11 तक ओडिशा में मानसून आनेकी पूरी पूरी संभावना मौसम विभाग ने ब्यक्त की है.कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 35•6 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•6 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 37•0 डिग्री.