डेस्क , IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है। दिसंबर 2024 में छात्रा ने इस संदर्भ में कल्याणपुर थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पहले खान को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया था। अब SIT की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।

छात्रा ने 7 दिन पहले डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसमें उसने मानसिक तनाव और करियर बर्बाद होने की बात कही थी। 20 मार्च को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।