भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी होली, रंगोत्सव पर इस बार राज्य में तेज गर्मी से आम लोगों को दो-चार होना होगा। अब से लेकर आगामी २० मार्च तक लोगों को गर्मी की मार सहनी पड़ेगी। तटीय ओडिशा में गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम रहेगा।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि अगले ४ दिनों में राज्य में तापमान ४ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी जायेगी।
वैसे देखा जाए तो आजकल भुवनेश्वर -कटक में मौसम सुहावना बना हुआ है।