भुवनेश्वर, आजकल गर्मी ने ओडिशा में पूरी तरह से अपने पांव फ़ैला लिये हैं। दिनों दिन गर्मी यहां बेतहाशा बढती ही जा रही है। बढ़ती गर्मी का आलम यह है कि यहां के सारे शहरों का तापमान ३० डिग्री सेल्सियस पार चला गया है।
भवानीपटना और टिटलागढ का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•५ डिग्री सेल्सियस। भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•४ डिग्री सेल्सियस।