भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में झारसुगुड़ा शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•६ डिग्री सेल्सियस। बोलांगीर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•७ डिग्री सेल्सियस, संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•३ डिग्री सेल्सियस।

राज्य में केवल दारिंगबाडि और पारादीप शहरों को छोड़कर अन्य सभी शहरों के सर्वाधिक तापमान ३० डिग्री सेल्सियस के उपर रहे।